रोहतक, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रक्तदान से बडा कोई भी पुण्य का काम नहीं है और प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को समय समय पर हमेशा रक्तदान जरूर करना चाहिए। यह बात वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान नवीन जैन ने सोमवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर गांव बहुअकबरपुर में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हमेशा मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है और इसकी पूर्ति केवल हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से ही पूरी हो सकती है, इसलिए हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। रक्तदान का सबसे बड़ा महादान भी कहा गया है। उन्होंने रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर तरुण धनखड़, बसंल पाल, मुकेश, देवेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल