गुप्तकाशी, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने शीतकालीन यात्रा को लेकर बयान देते हुए कहा कि यात्रा के शुभारंभ के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शीतकालीन यात्रा से न केवल तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि श्रद्धालु अब बाबा केदारनाथ के साथ-साथ अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे ओंकारेश्वर मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण मंदिर, और महड़ महादेव के दर्शन कर सकते हैं। यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ क्षेत्र के लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी साबित हो रही है।उन्होंने बताया कि शीतकालीन यात्रा के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। इसके साथ ही विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।आशा नौटियाल ने कहा कि धामी सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस यात्रा से स्थानीय लोगों को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / बिपिन