धमतरी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप से 1998 में पासआउट सहपाठियों ने राजधानी रायपुर के एक रिसार्ट में 30 दिसंबर की रात एलुमिनी मीट का आयोजन किया। जहां दूर-दूर से पुराने सहपाठी मिले। इस कार्यक्रम में पुराने सहपाठी मिले तो सालों पहले की पुराने यादें ताजा हो गई। सहपाठियों ने पुरानी बातों को याद कर खूब हंसी ठिठोली की। इस दौरान जिन सहपाठियों ने अपने करियर में ऊंची छलांग लगाई है उन्हें अन्य सहपाठियों ने उत्साह वर्धन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप में सन 1998 तक कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक अध्ययनरत छात्रों ने सालों बाद एलुमिनी मीट का आयोजन किया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें कुछ सहपाठियों को छोड़कर लगभग सभी सहपाठी इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे। गीत संगीत का कार्यक्रम होने के बाद सहपाठियों ने एक दूसरे से कई विषयों पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम में सभी ने इस पल को खूब एंजॉय किया। भविष्य में फिर से मिलने का वादा करके सभी सहपाठी अपने गंतव्य की ओर निकल गए। इस कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के अलावा शिवरीनारायण गरियाबंद, धमतरी, भाटापारा, बारनवापारा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, भिलाई से पुरानी सहपाठी पहुंचे। इस अवसर पर खेमलाल ध्रुव, लेखराम पटेल, हुलेश बंजारे, राजू रात्रे, योगेश्वर वर्मा, चंद्रशेखर देवांगन, अश्विनी देवांगन, राकेश साहू, अनिल साहू, मोहन साहू, शिवशंकर साहू, मदन साहू, प्रकाश जांगड़े, कुलदीप पैकरा, सचिन भूतड़ा, राजेश गुप्ता, समीर साहा, रोशन लाल सिन्हा, विनय मंडावी, उमेश नाग, हर्षल बंजारी, चंद्रकांत ध्रुव, पीलूराम महिलांगे, संजय साहू, संदीप अग्रवाल, अरविंद यदु, आशीष सुल्तानिया मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा