
रायपुर 8 मई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने आज (गुरुवार ) छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सहित कुछ अन्य जिलों में तेज आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेस और द्रोणिकाओं के प्रभाव से देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कुछ स्थानों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले इलार्को और खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार और बलरामपुर जिलों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। इन क्षेत्रों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते है।
प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को तेज गर्मी और अचानक बदलते मौसम से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
