Uttar Pradesh

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश की संभावना

कानपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले लगभग एक हफ्ते से मौसमी मानसून ट्रफ के कारण देश में मानसून गतिविधि (बारिश, आंधी) जारी रही है, लेकिन कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में बारिश ने निराश किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है, हालांकि इस बीच बुंदेलखंड व आसपास के जनपदों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने शनिवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाले अधिक शक्तिशाली ट्रिगर दबे हुए हैं। अब, बंगाल की खाड़ी में जल्द ही निम्न दबाव क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है। पिछले कुछ दिनों से दैनिक मानसून वर्षा सामान्य से काफी नीचे चली गई है, लेकिन बारिश फिर से बढ़ जाएगी। मानसून फैलाव में कमी के कारण मौसमी वर्षा 102 प्रतिशत एल पी ए से शून्य-शून्य पर आ गई है और आज -3 प्रतिशत तक गिर सकती है। इससे नकुसान से भरपाई होने की संभावना है और अगले सप्ताह किसी समय फिर से सीमा से ऊपर जा सकती है। अनुकूल परिस्थितियों के कारण जुलाई का पहला निम्न दबाव क्षेत्र 14-15 जुलाई के बीच उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कभी भी उभरने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। इसके बाद मौसम प्रणाली उत्तर प्रदेश के पूर्व से लेकर पश्चिम तक भागों में जाएगी। ऐसे में अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और तेज बारिश करेगा। वही आज बुंदेलखंड और उसके आसपास जनपदों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जना व आकाशीय बिजली की स्थिति बनी रही। इस बीच हल्की से मध्यम बारिश भी होती रही। यह प्रक्रिया रविवार को भी बनी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 6.3 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं l

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top