Uttar Pradesh

उप्र के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश की सम्भावना, गिरेगा तापमान

मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय

कानपुर, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में इन दिनों रोजाना तापमान में गिरावट हो रही है, लेकिन इसमें और वृद्धि होने जा रही है। इसके पीछे कारण है कि आगामी दो दिन तराई के क्षेत्रों में हल्की बारिश की सम्भावना है। हालांकि कानपुर में सिर्फ आसमान में बादल ही छाएं रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश से आगामी दिनों तापमान गिरेगा और सर्दी में बढ़ोत्तरी होगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्व​विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि पिछले कुछ समय से उत्तरी पहाड़ियों में शुष्क मौसम का सिलसिला जारी है। उत्तर भारत के ढलानों और मैदानी इलाकों में सूखी और ठंडी हवाएं बह रही हैं। पिछले दो दिनों से रात के तापमान में गिरावट जारी है। कानपुर में भी अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री और न्यूनतम में 4.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिससे साफ आसमान, प्रदूषण परत का पतला होना और घने कोहरे की अनुपस्थिति ने रात में विकिरणों के आसानी से बाहर निकलने में मदद की है। 8 दिसंबर की शाम को जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में आठ और नौ दिसम्बर को हल्की बारिश होने की सम्भावना है। यह बारिश भारी नहीं होगी, लेकिन लम्बे समय से जारी शुष्क मौसम को खत्म कर देगी। कानपुर में केवल बादलों की आवाजाही होगी। बारिश की तीव्रता और प्रसार चाहे जैसा भी हो, लेकिन यह बारिश का दौर मौजूदा मौसम में बदलाव जरुर लाएगा। वहीं, हल्की बारिश के कारण ठंड का असर बढ़ा देगी और सर्दियों के मौसम की शुरुआत का संकेत देगी।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 85 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 37 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 3.6 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में प्रातःकाल के समय आसमान मे हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुन्ध)/ बादल दिखाई देने के आसार हैं किन्तु बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई में हल्की बूंदाबांदी की सम्भावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top