बीरभूम, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल शनिवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे। शनिवार को शिक्षकों को एक समारोह में उन्होंने नशे की लत में भटके चुके नौजवानों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही। इस काम के लिए उन्होंने शिक्षकों को आगे आने का आह्वान किया। अनुब्रत मंडल शनिवार को शिउड़ी में आयोजित पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि मौजूदा पीढ़ी के बच्चे शिक्षकों का सम्मान नहीं करते हैं।
बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष ने 2021 विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में दबाव था। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनीं क्योंकि आप उनके साथ थे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यदि हमारी कोई गलती हो तो आप हमें बताइएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय