Haryana

हिसार :पुलिस के प्रयासों से संपत्ति विरुद्ध अपराधों में आई भारी कमी

हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण

वर्ष 2024 में डकैती के मामलों में 66 प्रतिशत व लूट-पाट के मामलों में 38

प्रतिशत की कमी दर्ज की गई

हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने दावा

किया है कि रेंज पुलिस की मुस्तैदी के कारण वर्ष 2024 में संपत्ति विरुद्ध अपराधों

में आशातीत कमी दर्ज की गई। वर्ष 2024 में डकैती व लूटपाट के मामलों में वर्ष 2023

की तुलना में क्रमशः 66 व 38 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है।

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2023 में हिसार मंडल

में जहां डकैती के 24 मामले दर्ज किए गए थे वहीं वर्ष 2024 में मात्र आठ मामले ही सामने

आए है। लूटपाट के मामलों में हिसार रेंज पुलिस ने वर्ष 2024 में 127 मामले दर्ज किए

थे जबकि उससे पूर्व के वर्ष 2023 में 204 मामले दर्ज हुए थे। उन्होंने बताया कि रेंज

पुलिस अपने क्षेत्र मे डकैती और लूटपाट के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी

से कार्य कर रही है। वर्ष 2024 में लूटपाट के जिला हिसार में 28 मामले, फतेहाबाद में

25, सिरसा में 24, जींद में 20, पुलिस जिला हांसी में 16 व पुलिस जिला डबवाली में

14 मामले दर्ज किए गए थे जबकि वर्ष 2023 में हिसार में 63, जिला फतेहाबाद में 36, जिला

सिरसा में 49, जींद में 29 व पुलिस जिला हांसी में 27 मामले लूटपाट के दर्ज किए गए

थे। एडीजीपी के अनुसार वर्ष 2024 में जिला फतेहाबाद और हिसार जिले में डकैती के तीन-तीन

तथा जींद व सिरसा में एक-एक मामला दर्ज किया गया जबकि वर्ष 2023 में सिरसा में 13,

हिसार में सात, जींद में दो तथा फतेहाबाद व हांसी में डकैती के एक-एक मामला सामने आया

था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top