Uttar Pradesh

अयोध्या जोन में हैं 2588 नलकूप, कृषि उत्पादन को मिल रहा बढ़ावा

अयोध्या जोन में हैं 2588 नलकूप, कृषि उत्पादन को मिल रहा बढ़ावा

-राजकीय नलकूप योजना के तहत मण्डल में एक हजार तालाब, पानी से भरे जाएंगे पोखर, ईको-फ्रेंडली प्लांटेशन भी होगा

-एक नलकूप निर्माण में लगभग 40 लाख रुपए होता है खर्च, ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को मिली मजबूती

अयोध्या, 4 मई (Udaipur Kiran) । सरकार ने सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसानों की समृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए हैं। राजकीय नलकूप योजना के तहत नलकूपों का संरक्षण और विस्तार किया गया है, जिससे हर खेत तक पानी पहुंच रहा है। विशेष रूप से अयोध्या जोन में इस योजना ने कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। अयोध्या जोन में 2588 नलकूपों के माध्यम से अधिक सिंचाई की जा रही है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके अलावा जोन में एक हजार तालाबों और पोखरों को पानी से भरने की योजना भी लागू की जा रही है। जिसके साथ ईको-फ्रेंडली प्लांटेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

योगी सरकार ने नलकूपों को संरक्षित करने के लिए व्यापक योजना लागू की है। अयोध्या जोन में 2588 नलकूप कार्यरत हैं, जो न केवल खेतों तक पानी पहुंचा रहे हैं, बल्कि कृषि उत्पादन में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इन नलकूपों के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसानों को निर्बाध सिंचाई सुविधा मिल सके। एक नलकूप के निर्माण पर औसतन 40 लाख रुपये का खर्च आता है, लेकिन इसके दीर्घकालिक लाभों को देखते हुए यह निवेश किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा हैं।

लक्ष्य से 12 प्रतिशत अधिक सिंचाई

अयोध्या जोन में नलकूपों के माध्यम से सिंचाई का दायरा बढ़ा है। नलकूप विभाग के मुख्य अभियंता सीपी मौर्य ने बताया कि अयोध्या जोन में निर्धारित लक्ष्य से 12 प्रतिशत अधिक सिंचाई हो रही है। इससे न केवल फसलों की पैदावार में वृद्धि हुई है, बल्कि किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है। धान, गेहूं, गन्ना और अन्य नकदी फसलों की खेती में पानी की उपलब्धता ने उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। सरकार का लक्ष्य है कि हर खेत तक पानी पहुंचे।

नलकूपों को कंटीले तारों से किया संरक्षित

सीपी मौर्य बताते हैं कि नलकूपों के माध्यम से सिंचाई सुविधा बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बल मिला है। खेती से होने वाली आय में वृद्धि ने ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर किया है। इसके साथ ही नलकूपों को रंग रोगन के साथ रखरखाव के लिए किनारों पर कंटीले तार लगाए गए हैं। ग्रीनरी बढ़ाने के लिए पौधों को लगाने के साथ-साथ सीमेंटेड बेंच लगवाई गई हैं। एक लोहे का गेट भी लगाया गया है। वहीं अयोध्या जोन के किसानों का कहना है कि समय पर पानी की उपलब्धता ने उनकी मेहनत को दोगुना फल दिया है।

जानिए, अयोध्या जोन में कहां कितने नलकूप

जिला- नलकूप

अंबेडकरनगर -550

अयोध्या – 780

सुल्तानपुर -522

अमेठी – 379

बाराबंकी -357

कुल- 2588

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top