हरिद्वार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज जनपद के कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी मिथुन सनी पुत्र स्व. पवन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के भीतर ही चोरी के आरोपित सावेज उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी मस्जिद के पास शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी हुआ सभी सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला