Uttrakhand

चोरी का खुलासा, किरायेदार ही निकला चोर

Theft revealed, the thief turned out to be the tenant

देहरादून, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए किरायेदार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सखानन्द ठाकुर निवासी पिन्डर वैली नकरौन्दा द्वारा डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वे अपने उपचार के लिए दिल्ली गये थे। 23 अक्टूबर 2024 को जब घर वापस आये तो देखा कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़ कर घर मे रखा एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन, एक कमर्शियल सिलेण्डर, दाे घरेलू सिलेन्डर, एक गैस चूल्हा, एक एलईडी टीवी, दाे बड़े व एक छोटा ब्रीफकेस व एक होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है।

घटना के खुलासे तथा आरोपित की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी के निर्देशों पर थाना डोईवाला में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस—पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक करते हुए आरोपित के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप गत देर रात को चेकिंग के दौरान नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी दयानंद नगर कोतवाली शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपित की निशानदेही पर उसके कारगी चौक, पटेलनगर स्थित किराये के मकान से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद कर घटना से सम्बन्धित चोरी हुई सम्पति की शत—प्रतिशत बरामदगी की गयी।

पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा पूर्व में वह यंग पैशन नाम की एक कंपनी में काम करता था। मई में उक्त कम्पनी मे कार्य करना छोड़ कर वह वापस अपने गावं शामली चला गया था, जहां पर काफी समय तक काम की तलाश करने पर भी उसे कोई काम नहीं मिला, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया। इसके बाद सितम्बर 2024 में पुन: वापस देहरादून आया तथा पिंडर वैली में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। दो अक्टूबर को उसने मकान मालिक के मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top