CRIME

ज्वैलर्स की दुकान से हुई चोरी का खुलासा, 25 में से 23 तौला सोने के आभूषण बरामद

चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से हुई चोरी का खुलासा किया।

चित्तौड़गढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कपासन कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान से 25 तौला वजनी सोने के जेवरात चोरी करने की वारदात का साइबर सेल व कपासन थाना पुलिस ने खुलासा किया है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से आरोपित के घर दबिश देकर 23 तौला वजनी सोने के आभूषण बरामद कर लिए। वारदात में शामिल दो आरोपिताें को नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत कपासन में चारभुजा मोहल्ला निवासी शालीगराम उर्फ सागर सोनी पीपली बाजार कपासन में ज्वैलर्स की दुकान है। गत सात सितम्बर को रोजाना की तरह वह सोने के जेवर से भरा बैग लेकर दुकान पर पहुंचा। दुकान खोल कर बैग दुकान में रख दिया और हैडपम्प पर पानी लेने चला गया। कुछ ही देर में आया तो दुकान से अज्ञात व्यक्ति सोने के जेवर से भरा बैग चोरी कर ले गया। बैग में 25 तौला के करीब सोने के जेवर रखे हुए थे, जो बैग चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने वारदात स्थल का मौका देखा और कर तकनीकी डाटा एवं साक्ष्य जुटाए। घटना के आस-पास के सभी सीसी टीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर घटना का रूटमैप तैयार किया। पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपिताें को नामजद किया तो वे उक्त शातिर किस्म के नकबजन निकले। पुलिस ने मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के तहत बोडा थाना क्षेत्र में आने वाले कडीया गांव में दबिश दी। स्थानीय बोडा थाना पुलिस की मदद से आरोपिताें के घरो पर दबिश लेकिन वे फरार मिले। पुलिस ने इनके घर की तलाशी लेकर बॉक्स में रखे आभूषण बरामद कर लिए। पुलिस ने निकिल पुत्र करमसिह उर्फ कर्मू सांसी व रिहान पुत्र सिकन्दर उर्फ सेक्रेटरी सांसी को नामजद कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top