नगांव (असम), 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के जुरिया के शामधरा इलाके में एक व्यक्ति के घर से दो मवेशी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार जुरिया थाने से महज 2 किोमी दूरी पर स्थित शामधरा गांव के प्रफुल्ल सैकिया नामक व्यक्ति के घर से एक गाय समेत दो मवेशी चुराकर चोर फरार हो गये।
कुछ महीना पहले भी प्रफुल्ल के मवेशी को चोर चुरा कर ले गये थे। जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल सका है। प्रफुल्ल ने बताया कि बंधन बैंक से लोन लेकर वह मवेशी खरीद कर अपनी जीविका चला रहा था। मवेशी चोरी होने के बाद वह काफी परेशान है।
घटना के संबंध में प्रफुल्ल द्वारा जुरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चोरी की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी