इटावा,16जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली से कलकत्ता जा रहे कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपए से अधिक के मोबाइल फोन चोरी के मामले में पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से मोटोरोला कंपनी के 202 मोबाइल फोन, एक ब्रेजा कार, दस लाख पचास हजार रुपए की नकदी, प्लास, चार पेचकस, चार टेस्टर,एक डिजिटल लॉक,एक सील, तीन रिपिट मशीन,एक टूल बॉक्स,दो बैटरी छोटी व बड़ी,दस पैकेट बैट्री,एक ड्रिल मशीन व लोहे की छह बिट, एक ड्रिल चार्जर, दो लैपटॉप बरामद की है। गिरफ्तार चोर एटा अलीगढ और उन्नाव जनपद के रहने वाले है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दस जनवरी को ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्र ने थाना इकदिल पर जाकर पुलिस को सूचना दी कि वह फर्म मेडालियन ट्रांसलीन एलएलपी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि मेरी फर्म का वाहन संख्या NL 01 AG 5188 दिनांक 28 दिसंबर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिए निकला था। वाहन में कुल 21 करोड़ रूपए का माल था और 31 दिसंबर को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुंचा तो उसमे माल का मिलान करने पर एक करोड़ पचहत्तर हजार रूपए का माल कम पाया गया। जिसपर घना की जानकारी करने के संबंध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चेक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा इटावा में थाना इकदिल क्षेत्र में स्थित नारायण ढाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रॉनिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गई थी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करना शुरू की।
एसएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया इस मामले में पुलिस ने हाईवे पर स्थित ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर मैन्युअल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले चोरों को चिन्हित किया। इसी क्रम में पुलिस को उक्त घटना से संबंधित लोग ब्रेजा कार से कानपुर की ओर से इटावा की ओर आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बिरारी पुल के पास सघन चेकिंग करना शुरू किया इसी दौरान एक ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, पुलिस को देख कर चालक के द्वारा भागने का प्रयास किया गया और पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए कार में सवार छह लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम रोहित पुत्र रामवाला गौतम निवासी उन्नाव, राजवीर पुत्र ब्रह्मदेव सिसौदिया निवासी जनपद अलीगढ़, मोहित पुत्र मखनलाल गौतम निवासी बड़ागांव जनपद एटा, विजय कुमार पुत्र तुरसन पाल निवासी वीरनगर जनपद एटा, चांद पुत्र इकबाल निवासी एटा, नागेंद्र सिंह पुत्र लाल सिंह सिसौदिया निवासी बड़ागांव जनपद एटा बताया।
गिरफ्तार सभी चोरों की निशानदेही पर मोटोरोला कंपनी के 202 मोबाइल फोन दस लाख पचास हजार रुपए एक लग्जरी कार, पेचकस, प्लास, डिजिटल लॉक, बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम सभी मिलकर चोरी की योजना बनाते हुए हमारे कुछ साथी नारायण ढाबे के पास कंटेनर के डिजिटल लॉक को तोड़कर कंटेनर के अंदर घुस गए थे और चलते कंटेनर में बॉक्सो को खोल खोलकर मोबाइल चोरी कर लिए थे तथा खुले हुए बॉक्सो को पुनः टेपिंग कर दिया था जिसमें से कुछ मोबाइल हमारे पास है शेष मोबाइल फोन हम लोगों ने बेचकर जो रुपए कमाए है वह नकद रुपए यह है। एसएसपी ने बताया कि चोरी की इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपए की राशि से पुरुस्कृत किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह