दरंग (असम), 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दरंग जिले के सिपाझार इलाके में स्थित श्रीश्री पद्मनाथ देवालय में चोरी होने का मामला शनिवार को सामने आया।
मंदिर परिचालन समिति ने बताया है कि मंदिर के चार दानपात्र का ताला तोड़कर चोरों द्वारा दानपात्र से लगभग 40 हजार रुपए की चोरी की गई। चोर नगद रुपए के अलावा मंदिर के पानी का मोटर भी चुरा कर अपने साथ ले गये।
बीती रात इलाके में बिजली भी नहीं थी। जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पिछले वर्ष भी इसी देवालय में चोर प्रवेश कर दानपत्र से पैसा चुराकर ले गए थे।
घटना के संबंध में मंदिर परिचालन समिति द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी