Assam

कई मंदिरों में चोरी

नलबाड़ी (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नलबाड़ी जिले के टिहू इलाके में स्थित कई मंदिरों में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला शनिवार को सामने आया है।

मंदिर परिचालना कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार टिहू के नामती इलाके के कई मंदिरों में चोर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों द्वारा टिहू कारोमूरा और भाल्ला चौक के मां काली मंदिर और मनसा मंदिर के अलावा लक्ष्मी मंदिर में चोरी की गई।

चोर नगद धन के अलावा मंदिर के कई बहुमूल्य सामान चुरा कर फरार हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के किनारे हुई मंदिर में चोरी के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर चोरी की घटना में शामिल चोरों की तलाश कर रही है ।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top