जींद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव के आयुर्वेदिक औषधालय में मंगलवार रात चोरों ने ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। बुधवार को सुबह जब सफाईकर्मी औषधालय पहुंचा तो देखा कि दो कमरे के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। सफाई कर्मी फकीरचंद ने इसकी शिकायत मेडिकल अधिकारी को दी। मेडिकल अधिकारी सोनिया ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।
औषधालय से कितना सामान चोरी हुआ इसकी जांच चल रही है। गांव के सरपंच राजेंंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि मालवी गांव के आयुर्वेेदिक औषधायलय की सुरक्षा राम भरोसे है। क्योंकि केंद्र में कोई भी रात का चौकीदार नही है। दिन के समय एक सफाईकर्मी और पानी पिलाने के लिए चपरासी तो है लेकिन रात को कोई भी चौकीदार नही है। ऐसे में केंद्र की सुरक्षा राम भरोसे है। इससे पहले भी कई बार केंद्र के चोरों ने ताले तोड़े हैं। गनीमत रही कि कोई भी बड़ी वारदात नही हो पाई।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा