CRIME

रामानुजगंज में एक ही रात दो जगह चोरी

ईकॉम एक्सप्रेस में चोरों ने सीसीटीवी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया

बलरामपुर/रायपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रामानुजगंज में अपराधियों का मनोबल अब फिर से बढ़ने लगा है। सोमवार की रात रामानुजगंज में दो जगह अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रामानुजगंज थाने की पुलिस जांच में जुट गई है।

नगर के व्यस्ततम मार्ग में स्थित ईकॉम एक्सप्रेस में चोरों ने सीसीटीवी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर गोडाउन से अपने साथ लॉकर भी ले उड़े है। वहीं दूसरी तरफ रामानुजगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वल्लभ भाई पटेल कॉम्प्लेक्स में बीते रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि रूपायन ब्यूटी पार्लर से सोने की चैन सहित नगद रुपया भी बदमाश ले उड़े। दुकानदारों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण शाम होते ही यहां अंधेरा छा गया। जिसका फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में चोरों ने दबिश देकर घटना को अंजाम दिया है। दोनों पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत रामानुजगंज थाने में की है। रामानुजगंज पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top