जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के सामुदायिक केन्द्र के भवन में पीआरएन का जोन ऑफिस खोलने को चुनौती देने के मामले में जेडीए ने मंगलवार को हाईकोर्ट में जानकारी पेश की। जेडीए की ओर से कहा गया कि यह ऑफिस अस्थाई कैंप के तौर पर संचालित किया जा रहा है और इसे दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जेडीए के अधिवक्ता अमित कुडी ने कहा कि इस ऑफिस के लिए कोई अन्य जगह नहीं मिलने के कारण इसे यहां पर खोला गया था। वहीं इस कैंप ऑफिस के यहां पर खोलने से आमजन को भी पीआरएन के स्कीम में भूखंडों के पट्टे लेने में आसानी हुई है। जोन ऑफिस खोलने के इस मामले को जेडीए ट्रिब्यूनल में भी चुनौती दे रखी है। वहीं प्रार्थी पक्ष की ओर से कहा कि वे जेडीए के जवाब पर अपना पक्ष रखेंगे। इस पर जस्टिस पंकज भंडारी व गणेश राम मीना की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई टाल दी।
जनहित याचिका में बताया गया कि पत्रकार कॉलोनी के निवासियों को सुविधा देने के लिए कई सालों पहले लाखों रुपए की लागत से भवन निर्माण कर यहां सामुदायिक केन्द्र खोला गया था। हाल ही में सामुदायिक केन्द्र की सुविधाएं बढ़ाने के लिए यहां अलग से शेड लगाए गए थे। स्थानीय निवासी यहां सालों से कम लागत पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करते आए हैं। इसके बावजूद अब जेडीए इस सामुदायिक केन्द्र भवन में पीआरएन का जोन ऑफिस खोल रहा है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों के सार्वजनिक उपयोग के लिए दूसरी कोई जगह नहीं बचेगी। ऐसे में जेडीए को पाबंद किया जाए कि वह यहां जोन कार्यालय का संचालन नहीं करे।
—————
(Udaipur Kiran)