CRIME

दुष्कर्म की नियत से घर में घुसे युवकों ने  पीड़िता के पिता की हत्या की

जांच करती पुलिस

नवादा, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवादा में लड़की को घर में अकेला देख रविवार को पड़ोस के 4 युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुस आए और उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुराचार की कोशिश की। हालांकि, पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके पिता तुरंत पहुंते, जिसके बाद पड़ोसी युवकों ने लड़की के पिता की लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी । लड़की की मां के साथ भी पड़ोसियों ने बेरहमी से मारपीट की, जब लड़की ने उसका विरोध किया ,तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। जब आरोपी लड़की को अपनी हवस का शिकार नहीं बना सके ,तो लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके हाथ को तोड़ दिया गया। ये पूरा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव का बताया जाता है।

पीड़िता की माने तो 4 पड़ोसी युवक गंदी नीयत से घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने पिता और मां से मारपीट की। इस दौरान पिता की मौत हो गई। पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी महेंद्र चौधरी, विजय चौधरी, मदन चौधरी, रावो चौधरी और राहुल कुमार घर में घुस आए। घर में घुसते ही सभी अश्लील हरकतें करने लगे, जहां विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई।

इस दौरान पिता की मौत हो गई। वहीं, मां गंभीर रूप से जख्मी बतायी जा रही हैं। बहन का भी एक हाथ तोड़ दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top