HEADLINES

देश के युवा स्वयं को समाज की भलाई के लिए समर्पित करेः मौलाना महमूद असद मदनी

मौलाना महमूद असद मदनी

नई दिल्ली,

23 नवंबर (हिं.स. ) । भारत स्काउट्स और

गाइड्स के 75वें स्थापना दिवस

पर जमीअत यूथ क्लब के तत्वाधान में मदनी यूथ सेंटर, देवबंद में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यूपी, राजस्थान मेवात के विभिन्न जिलों से 813 स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया। विशेष बात यह

रही कि प्रदर्शनी में 106 गाइड्स (महिला विंग)

ने भी पर्दे में रहकर अपने हस्तकौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अपने मुख्य

भाषण में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने युवाओं से कहा कि

आप ही देश और समाज का भविष्य हैं। यदि आप मजबूत होंगे, तो हम सभी मजबूत होंगे और यदि आप कमजोर होंगे, तो हम सभी कमजोर हो जाएंगे। इसलिए, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी ऊर्जा,

क्षमताओं और चरित्र को इस तरह से व्यवस्थित करें

कि आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन सकें। हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां चुनौतियां

भी हैं और अवसर भी हैं। यह समय अपनी सोच, कर्म और चरित्र को सुधारने का है। हमें अपने कामों में ईमानदारी लानी होगी और हर

कदम अल्लाह की सहमति के लिए उठाना होगा।

मौलाना मदनी ने कहा

कि शिक्षा हमारे विकास का आधार है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को

बेहतर इंसान और मुसलमान बनाने के लिए उन्हें शिक्षा की रोशनी से सुशोभित करें और उन्हें

अच्छा प्रशिक्षण दें। मौलाना मदनी ने कहा कि हमें न केवल अपने लिए बल्कि अपने समाज

और देश के लिए जीना है। मैं विशेष रूप से अपनी बहनों और बेटियों को संदेश देना चाहता

हूं कि शिक्षा प्राप्त करें, अपनी क्षमता को पहचानें

और समाज की भलाई के लिए कार्य करें।

मौलाना मदनी ने कहा

कि युवाओं को देश के लिए उपयोगी बनाने का हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा और जो लोग यह

सोचते हैं कि वह हमें रोक देंगे, उनका यह सपना कभी

पूरा नहीं होगा। हम युवाओं को पर्यावरण, स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए तैयार कर रहे हैं। हम मानवता

की संयुक्त जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। यदि हम अपने दायित्यों

को पूरी तरह से नहीं निभा सके तो हमारा जीवन व्यर्थ है। अल्लाह-तआला ने हमें मानव जाति

की सेवा करने के लिए बनाया है और यही शिक्षा हमारे पैगंबर ने हमें दी है।

इस अवसर पर प्रदर्शन

के आधार पर जमीअत यूथ क्लब अमरोहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जमीअत यूथ क्लब हापुड़ और गाइड टीम ने संयुक्त

रूप से द्वितीय स्थान और जमीअत यूथ क्लब मुजफ्फरनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(Udaipur Kiran)

/ अब्दुल वाहिद

(Udaipur Kiran) / Abdul Wahid

Most Popular

To Top