CRIME

ट्यूबवेल में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, दुखी होकर छोटे भाई ने खुद को मारी गोली

हत्या की घटना की जांच करती पुलिस टीम, शोक संतप्त परिवार

फतेहपुर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार बीती रात खेत में पानी लगाने गये किसान की ट्यूबवेल में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वहीं बड़े भाई की हत्या से दुखी छोटे भाई ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या का असफल प्रयास किया। घायलावस्था में कानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की है।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव निवासी उदय प्रताप सिंह ऊर्फ रामसिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह की ट्यूबवेल में सोते समय रात में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गले में प्रहार कर हत्या कर दी। मृतक किसान कल शाम खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबवेल गया था। जानकारी पर पुलिस टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लेने के साथ शीघ्र जांच के निर्देश दिये। उधर मृतक किसान के छोटे भाई श्याम सिंह ने भी खुद को सीने में गोली मार लिया। इससे परिवार गहरे शोक में डूब गया। पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जुड़ा मानकर जांच शुरू की है।

अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर मिश्र ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक किसान की ट्यूबवेल में सोते समय कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। मृतक के गर्दन में कई घाव हैं। वहीं इस घटना से दुखी छोटे भाई ने भी गोली मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए थाना पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top