RAJASTHAN

पेड़ पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में छूटे पसीने, मानसिक रूप से निकला कमजोर

चित्तौड़गढ़ शहर में पेड़ पर चढ़े युवक को उतारने में करनी पड़ी मशक्कत।

चित्तौड़गढ़, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले गांधीनगर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पेड़ पर चढ़ कर चिल्लाने लगा। यह युवक करीब तीन घंटे पेड़ पर चढ़ा रहा। नगर परिषद और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को जबरन पेड़ से नीचे उतारा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इस युवक को पेड़ से जबरन नीचे उतारा गया। बाद में सामने आया कि इस युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है। यह युवक केवल अंडरवियर ही पहने हुआ था। इस युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में यूआईटी कार्यालय के पास चौराहे पर वटवृक्ष है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक युवक पेड़ पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा। इस पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसे उतारने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली थाने की गांधीनगर चौकी का स्टाफ ने इसे उतारने का प्रयास किया। लेकिन वे भी सफल नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से बात की लेकिन यह किसी की भी नहीं सुन रहा था। ऐसे में नगर परिषद को सूचना दी गई। नगर परिषद की टीम दमकल लेकर मौके पर पहुंची। बाद में सिविल डिफेंस की टीम को भी बुला लिया। नगर परिषद और सिविल डिफेंस की टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए युवक को जबरन नीचे उतारा। इस प्रयास में करीब 1 घंटे का समय लग गया। गांधीनगर में जिस चौराहे के पेड़ पर युवक चढ़ा वह व्यस्तम मार्ग है। ऐसे में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और जाम भी लग गया। इस युवक को नीचे उतार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इसका उपचार किया जा रहा है। वहीं लोगों से जानकारी ली तो सामने आया कि यह युवक गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाला नहीं है। तीन-चार दिनों से यहीं घूम रहा है तथा मानसिक रूप से भी कमजोर है। बुधवार सुबह भी कलक्ट्रेट और बस स्टैंड क्षेत्र में घुम रहा था। पुलिस एवं प्रशासन इस युवक के बारे में जानकारी जुटा रहा है। मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा, एसडीएम बीनू देवल, डिप्टी तेज कुमार पाठक तथा कोतवाली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। क्षेत्रीय पार्षद अविनाश शर्मा ने बताया कि यह युवक गांधीनगर का नहीं है। सुबह चिल्लाते पेड़ पर चढ़ा तो लोगों का ध्यान इस तरफ गया। बाद में पुलिस और प्रशासन को बुलाया गया है। इस युवक की दिमागी हालत सही नहीं है।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी / संदीप

Most Popular

To Top