
वाराणसी, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । बस्ती जिले से अपनी बहन और बहनोई के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आया युवक शनिवार को गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने लगभग आधे घंटे तक गंगा नदी में शव की खोजबीन की। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने युवक के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के विवेक शर्मा (40) अपनी बहन और जीजा के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी आया था। शनिवार सुबह तीनों लोग कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाजी घाट पर पहुंचे और गंगा नदी में नहा रहे थे। इस दौरान विवेक अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया। यह देख उसकी बहन और जीजा ने शोर मचाते हुए उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की तलाश शुरू की। काफी समय बाद टीम ने विवेक के शव को गंगा से बाहर निकाला। शव देखकर उसकी बहन बिलख उठी। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे बस्ती से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और अन्य आवश्यक कार्रवाई की। परिजनों के आने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
