CRIME

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक जेल भेजा गया

1

अमेठी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे गोसाईं मजरे अगहर गांव में रहने वाले अयोध्या प्रसाद की पत्नी का प्रेम प्रसंग बलरामपुर निवासी मोहम्मद सादिक अली से चल रहा था। सोमवार को वह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा तो कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अयोध्या प्रसाद की पत्नी गुडडन (50) के चार बच्चों में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बेेटे औ नाती वाली गुड्डन को इस उम्र में भी प्रेम का बुखार चढ़ा हुआ जिसको लेकर पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। उसका प्रेम प्रसंग बलरामपुर के रहने वाले सादिक से चल रहा है। पांच साल पहले एक मिस कॉल के जरिए दोनों आपस में जुड़े और फिर ऐसा जुड़े की आज तक टूटने का नाम नहीं ले रहे हैं। सादिक भी शादीशुदा और बच्चों वाला है।

परिवार के मुताबिक, पांच दिन पहले सादिक अली अपनी प्रेमिका गुड्डन से मिलने के लिए अमेठी पहुंचा। महिला ने परिवार वालों को उसे अपना जीजा बताते हुए घर में रहने के लिए राजी कर लिया। सोमवार को दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर अयोध्या प्रसाद के होश उड़ गये। पति-पत्नी और प्रेमी सादिक अली से कहासुनी और हाथापाई हो गई। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंच गया।

कोतवाली प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल तीनों लोगों का मेडिकल कराते हुए चालान कर दिया है। उप जिलाधिकारी अमेठी ने अयोध्या प्रसाद एवं उनकी पत्नी को जमानत पर रिहा कर दिया, जबकि मोहम्मद सादिक अली की जमानत को नामंजूर करते हुए सुलतानपुर जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / Lokesh Kumar

Most Popular

To Top