Bihar

जान मारने को नियत से युवक की पिटाई, पिस्टल के बट से सर फोड़ा तो लोहे की रॉड से की गई पिटाई,दो नामजद के खिलाफ आवेदन

अररिया फोटो:अनुमंडलीय अस्पताल में युवक का इलाज

अररिया, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड वार्ड संख्या दो के रहने वाले 24 वर्षीय आर्यन कुमार पिता गौरी शंकर राय पर सुभाष चौक रेलवे ढाला के आगे दो युवकों ने जमकर पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।मामले को लेकर पीड़ित युवक ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।उन्होंने दो नामजद के खिलाफ आवेदन दिया है।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित आर्यन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे वह अपने घर से जुम्मन चौक की ओर जा रहा था कि सुभाष चौक रेलवे ढाला के आगे 40 वर्षीय सन्नी सिंह उर्फ संदीप सिंह पिता स्वर्गीय बिल्लो सिंह उनके पास आकर उन्हें अपने दरवाजे पर ले गया और काम छोड़ देने का कारण पूछने लगा। जिस पर आर्यन के द्वारा यह कहे जाने पर की काम समझ में नहीं आया, सुनने के साथ ही सन्नी सिंह अपने एक सहयोगी सुल्तान पोखर शिव मंदिर के निकट रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर उर्फ विक्की ठाकुर पिता स्वर्गीय गोविंद प्रसाद ठाकुर के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा।इसी क्रम में सन्नी सिंह ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर जान मारने की नीयत से पिस्टल के बट से आर्यन का सर फोड़ दिया।

विवेक ठाकुर ने लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की। अधमरे हालत में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पीड़ित का इलाज किया गया। अपने आवेदन में पीड़ित युवक ने दोनों नामजद पर 7 हजार 5 सौ रूपये और चांदी की छह भरी के लॉकेट छीन लेने का आरोप लगाया। आवेदन में पिटाई करने वालों की अपराधिक छवि का जिक्र करते हुए कई बार जेल जाने की बात कही गई है पीड़ित युवक ने अपने या अपने परिवार के साथ इन युवकों के द्वारा किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका भी व्यक्त किया है। मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top