
पूर्वी चंपारण,29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस कर शादी का सपना दिखाया, फिर उसका यौन शोषण किया।फिर शादी से मुकर गया। अब इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने हरसिद्धि थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमे उसने कहा है,कि लौकरिया निवासी कलीम अंसारी का पुत्र सेराज अंसारी उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देता रहा और इसी बहाने उसके साथ यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।
इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने भी सेराज अंसारी के परिवार से बात की,लेकिन युवक के परिजनो ने भी शादी से साफ मना कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है।उन्होने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
