Madhya Pradesh

शिकायतों की माला पहने लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक

शिकायतों की माला पहने लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक

मंदसौर।, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को एक युवक शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। युवक कार्यालय के गेट से जनसुनवाई कक्ष तक लोटते हुए गया। मल्हारगढ़ निवासी ज्ञानेश प्रजापति का कहना है कि नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। इसके बाद युवक ने सिस्टम को जगाने के लिए ऐसा किया है। इस दौरान युवक ने कई और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

मामले में एसडीएम एकता जायसवाल ने कहा कि युवक पहली बार शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया है। 15 दिनों के अंदर शिकायत की जांच होगी। इस दौरान युवक ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाके में हो रहे निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। उसने बताया कि नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। डोम बनाने के पैसों से टीन का शेड बनाया गया है। जब इसके बारे में निर्माण एजेंसी या ठेकेदारों से पूछा जाता है तो वह सिर्फ 12% कमीशन मिलने की दलील देते हैं। युवक का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी जनता के पैसों से ऐसे पचासों भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

पुलिस ने सुनी जनसुनवाई

जिले के सभी पुलिस थानों में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन की शिकायतों को सुनकर उनका तुरंत समाधान किया। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश के मुताबिक हर मंगलवार को जिले के सभी पुलिस थानों जनसुनवाई होगी। जहां लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा आमजन की शिकायतों की सुनवाई की तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी द्वारा थाना पिपल्यामंडी में आमजन की शिकायतों का निराकरण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top