फिरोजाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर यह आरोप लगाया है कि उसने खुद को पुलिसकर्मी बताकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने शुक्रवार को तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से जुलाई 2024 में पंकज कुमार निवासी गांव बसई मोहम्मदपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद से हुई थी। आरोप है कि युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कानपुर नगर में तैनात होना भी बताया। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। 11 अगस्त 2024 को युवक ने युवती को शिकोहाबाद बुलाया और फिर एक होटल में शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
युवती का आरोप है कि 19 दिसंबर 2024 से आरोपी ने उसका फोन उठाना व बात करना बंद कर दिया। युवती जब उसके घर पहुंची, तो वहां मौजूद आरोपी के भाइयों अनिल एवं रामौतार ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना शिकोहाबाद पुलिस युवती को साथ लेकर शुक्रवार को होटल पहुंची। यहां पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
शिकोहाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़