CRIME

शराब पीने की आदत से दुखी होकर पत्नी पीहर गई : युवक नशे की हालत में नाले में गिरा

jodhpur

जोधपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती सालावास रोड पर आए एक नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही अपने घर से निकला था और उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज हो रखी थी। उसकी शादी चार महिने पहले ही हुई थी, मगर शराब की लत के कारण पत्नी उसे छोडक़र पीहर चली गई। सुबह नाले में शव पड़ा होने की जानकारी पर बोरानाडा पुलिस वहां पहुंची और पहचान की।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि बोरानाडा निवासी 25 वर्षीय प्रकाश पुत्र अन्नाराम मेघवाल नशे का आदी था। उसकी चार महिने पहले ही शादी हुई थी। नशे की लत के कारण उसकी पत्नी उसे छोडक़र अपनी पीहर चली गई। वह अभी दो दिन से अपने घर से लापता था। उसकी तलाश चलने के साथ गुमशुदगी दर्ज हो रखी थी। बुधवार दोपहर में सूचना मिली कि सालावास नाले में एक युवक का शव पड़ा है। तब उसे गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया। बाद में परिजन को बुलाकर पहचान करवाई गई। थानाधिकारी शकील अहमद के अनुसार वह नशे की हालत में गिरा है और पास में शराब का पव्वा भी मिला है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top