ऊना, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के दौलतपुर चौक-जोड़बड़ मुख्य सड़क पर डंगोह खास में दिन दहाड़े गुरुवार दोपहर बाद एक महिला से सोने की बालियां छीनने की घटना सामने आई है। लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी अनुसार पीड़िता अनीता कुमारी पत्नी नरेंद्र कुमार (काला) गुरुवार को अपनी सब्जी की दुकान पर बैठी थीं। करीब तीन बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान के पास आकर अनीता कुमारी के कानों से सोने की बालियां झपटकर फरार हो गया। यद्यपि अनीता कुमारी ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले। सौभाग्यवश, आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसे लगभग एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस बाबत उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत दें दी है।
एएसआई कुलभूषण ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता अनीता कुमारी के बयान दर्ज किए एवम सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
