WORLD

काहिरा में आज होने वाले अरब लीग शिखर सम्मेलन पर दुनिया की नजर

bf072ca166a95b24d21e88f2f2b5ddbd_1781768530.jpg

काहिरा (मिस्र), 04 मार्च (Udaipur Kiran) । गाजा पट्टी के राजनीतिक और पुनर्निर्माण पर आज दोपहर 03 बजे (स्थानीय समयानुसार) काहिरा में अरब लीग शिखर सम्मेलन शुरू होने वाला है। इस शिखर सम्मेलन में सारी दुनिया की निगाह लगी हुई है। सम्मेलन में फरवरी में घोषित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विस्थापन योजना पर तीखी प्रतिक्रिया आने के आसार हैं।

द अरब न्यूज की खबर में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि इस शिखर सम्मेलन का आयोजन इजराइल के रमजान के दूसरे दिन गाजा पर फिर से नाकाबंदी शुरू करने के बाद किया जा रहा है। इस नाकाबंदी का मकसद हमास पर युद्धविराम के पहले चरण के विस्तार को स्वीकार करने के लिए दबाव डालना है। गाजा में लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हैं। यह लोग मानवीय सहायता के प्रवेश पर निर्भर हैं। वेस्ट बैंक पर इजराइल का हमला जारी है। उत्तरी शहर जेनिन पर छापे मारे गए हैं। जेनिन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तुलकेरेम, हेब्रोन और बेथलहम पर भी हमले हुए हैं। सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी सना के अनुसार, सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को काहिरा पहुंच गए। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा योजना का व्यापक विरोध किया है।

डेली न्यूज इजिप्ट की खबर के अनुसार, अरब लीग शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई नेता कल ही काहिरा पहुंच गए। मिस्र के विदेशमंत्री बद्र अब्देलत्ती ने क्षेत्रीय प्रयासों के समन्वय के लिए शिखर सम्मेलन से पहले इराक, मॉरिटानिया, ट्यूनीशिया और बहरीन के अपने समकक्षों से मुलाकात की। उन्होंने जॉर्डन के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अयमान सफादी से भी भेंट की। सफादी ने फिलिस्तीनियों के किसी भी जबरन विस्थापन को दृढ़ता से अस्वीकार करने की पुष्टि की।

इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों और व्हाइट हाउस में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषित ‘योजना’ पर चर्चा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि मिस्र गाजा पट्टी के भविष्य लिए महत्वपूर्ण योजना की घोषणा कर सकता है।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top