नागपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि बांग्लादेश के पीड़ित हिंदू समाज के साथ हम खड़े हैं, यह संदेश वहां की सरकार के साथ-साथ पूरी दुनिया को मिलना चाहिए।
बांग्लादेश मे हिंदू समाज के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों में मंगलवार को सकल हिंदू समाज कि ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसी के तहत नागपुर के वेरायटी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आंबेकर ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों की फोटो और वीडियो देख कर ऐसा मुगल काल का गुमान होता है। आंबेकर ने कहा कि बांग्लादेश के दृष्य देख कर हम सभी दुखी हैं लेकिन हमें गुस्सा आना चाहिए। बतौर आंबेकर हमारे अपनों पर जुल्म होता है तो हम क्रोधित होते हैं। नतीजतन हमें बांगंलादेशी हिंदू पर हो रहे अत्याचार देख कर क्रोध आना चाहिए।
आंबेकर ने बताया कि हमारे देश के कुछ नेता कहते हैं कि सब भूल जाओ। लेकिन समय समय पर होने वाली हिंसाचार कि घटनाए, आतंकी हमले, बम विस्फोट, हिंदुओं का नरसंहार हमें कुछ भूलने नहीं देता। बांग्लादेश को हम अपना दोस्त मानकर मित्रवत व्यवहार कर रहे थे। लेकिन वहां पनप रही कट्टरपंथी शक्तियों ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए हिंदुओं पर अत्याचार शुरू कर दिए। इन शक्तियों का एजेंडा पूरे सनातन हिंदू धर्म को नष्ट करना है। आंबेकर ने कहा कि बांगलादेश के हिंदू अकेले नहीं हैं, भारतीय समाज उनके साथ खड़ा है। भारतीय विदेश मंत्री बांग्लादेश के साथ चर्चा कर रहे हैं। यदि कोई समाधान नहीं निकला तो हमें अन्य रास्ते अपनाने पड़ेंगे। हमें बांग्लादेश में अशांती फैलाने वाली विश्व की शक्तियों को चेताना पड़ेगा कि वह अपनी दखलअंदाजी बंद करें।
बतौर आंबेकर बांग्लादेश हिंदुओं ने तय किया है कि वह जुल्मों से डर कर भागेंगे नहीं, बल्की उसका सामना करेंगे। ‘जो डर गया, वह मर गया’ इस सूत्र को वहां के हिंदू बखूबी समझ चुके हैं। इस अवसर पर आंबेकर ने आह्ववान किया कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ न्याय होना चाहिए। इसके लिए हमारे समाज को और देश को उनके साथ खड़ा होना पड़ेगा। आंबेकर ने कहा कि वैश्विक शक्तियों को भी बांग्लादेश में अत्याचार झेल रहे हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा होना होगा।
इस अवसर पर भाजपा के नागपुर शहर अध्यक्ष बंटी कुकडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रमुख राजेश लोया, विश्व हिंदू परिषद के गोविंद शेंडे, अमोल ठाकरे, रमेश मंत्री, सविता मते और डॉ विश्वास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी