Madhya Pradesh

योजनाओं के कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिएः पीएचई मंत्री 

पीएचई और जल निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

– मंत्री संपतिया उइके ने पीएचई और जल निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भोपाल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने टूरिस्ट विलेज में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर घर में नल से जल पहुंचाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पेयजल के लिए परेशान नहीं हो और दूर दराज से लोगों को पानी नहीं लाना पड़े। इसके लिए नल जल योजना चलाई जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत जिले में काम जारी है। उन्होंने कहा कि काम में तेजी लाएं और सभी योजनाओं में गुणवत्तायुक्त काम होना चाहिए। विभागीय अधिकारी भी यह ध्यान रखें जिले में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। खराब नल जल योजनाओं की मरम्मत भी समय पर कराई जाए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, राजू बाथम भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top