Madhya Pradesh

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के सामाजिक सरोकार के कार्य सराहनीय और अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

भोपाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास बुंदेलखंड के लिये बहुत बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फ़रवरी को कैंसर अस्पताल का शिला-पूजन करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का परिचायक है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की गरिमामय उपस्थिति में 26 फ़रवरी को 251 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि अल्प आयु में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में अपना योगदान देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ा इतना बड़ा कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री को जन-हितकारी कार्यक्रमों के सफल आयोजन की शुभकामना दी हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top