Bihar

10 जनवरी से शुरू होगा आवास योजना के नये लाभुकों का चयन करने व सूची में नाम जोड़ने का कार्य: बीडीओ  

10 जनवरी से शुरू होगा आवास योजना के नये लाभुकों का चयन करने व सूची में नाम जोड़ने का कार्य: बीडीओ

फारबिसगंज/अररिया, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने आज गुरुवार को अपने प्रखंड कार्यालय कक्ष में पीएम आवास ग्रामीण के आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों के साथ बैठक किया। इस बैठक में आवास सहायकों को निर्देश देते हुए फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण योजना ग्रामीण के नये लाभुकों का चयन करने व सूची में नाम जोड़ने को लेकर नये लाभुकों का चयन के लिए सर्वे का कार्य 10 जनवरी 2025 से शुरू होगा 31 मार्च तक चलेगा.

फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अपने आवंटित पंचायतों में सर्वे कर योग्य लाभुकों का चयन कर उसकी सूची जल्द बनवाएं और आवास सहायक अपने अपने पंचायतों में योग्य लाभुकों को जागरूक करें और योग्य लाभुक सर्वे करा लें. वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया कि सर्वे के दौरान सर्वे कराने वाले योग्य लाभुकों से जो कागजात है, उनसे ले व सूची बनाने का काम करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नही किया जायेगा और उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजा जायेगा जिसके बाद सरकार के द्वारा योग्य लाभुकों का पीडब्लूएल बनाया जायेगा.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top