HimachalPradesh

बिलासपुर में जिला परिषद वार्डों के परिसीमन का कार्य प्रारंभ

बिलासपुर, 13 मई (Udaipur Kiran) । जिला बिलासपुर में जिला परिषद के वार्डों के परिसीमन का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसे 31 मई 2025 या उससे पूर्व पूर्ण किया जाना प्रस्तावि है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) संशोधित नियम, 2025 के प्रावधानानुसार जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों का सीमांकन कर प्रारूप अधिसूचना जारी की गई है। यदि इस प्रारूप अधिसूचना पर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति या आक्षेप हो, तो वह अपनी आपत्ति 13 मई 2025 तक लिखित रूप में उपायुक्त कार्यालय या जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकता है। इसके पश्चात अंतिम अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी।

पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों के परिसीमन कार्य के लिए उपायुक्त द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सदर, घुमारवीं, झण्डूता एवं श्री नैनादेवी जी को अधिकृत किया गया है। संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों का सीमांकन कर प्रारूप अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के उपरांत, यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह इसे एक सप्ताह के भीतर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में सीधे या पंचायत सचिव के माध्यम से लिखित में प्रस्तुत कर सकता है।

प्रस्तावित वार्डवार परिसीमन विवरण इस प्रकार है:

1. हटवाड़

ग्राम पंचायत भपराल, लन्जता, कोट हटवाड़ बम्म, पन्तेहडा, घण्डालवी, मरहाणा सलाओं-उपरली, हम्बोट, लैहड़ी-सरेल, बरौटा, तडौन, गाहर।

2. डंगार

ग्राम पंचायत डंगार, पड्यालग, दघोल, सेउ, कसारू, मराड़ी करलोटी, छत, सण्डयार, पपलाह, पलासला, कोटलू-ब्राह्मणा. पट्टा, बाड़ी-मंझेड़वां, कपाहड़ा। -15

3. कुठेड़ा

ग्राम पंचायत मैहरी-काथला, लद्दा, तलवाड़ा, पटेर, कुठेड़ा मोरसिंधी, दाबला, कोठी, तियूनखास, भुल्सवायें, हरलोग, लुहारवी, घुमारवी, दकड़ी, गतवाड। -15

4. ननावां

ग्राम पंचायत हवाण, कुहमझवाड़, सरयूनखास, ननावां, मल्यावर रोहिण, बल्हचुराणी, औहर, अमरपुर, पनोल, बकरोआ. अवारी-खलीण, फटोह, पनोह, तल्याणा। -15

5. बरठी

ग्राम पंचायत बरठी, बलोह, मलांगण, घंडीर, बल्हसीणा, दसलेहड़ा, झबोला, नघियार, कोसरियां, बडगांव-गलू ।-10

6. बडगाव

ग्राम पंचायत रोहल, गालियां, बैहना-ब्राह्मणां, बाला, झण्डूता, बलघाड़, समोह, निहाण, सुन्हाणी, बड़गांव। -10

7. जेजींवीं

ग्राम पंचायत भड़ोलीकलां, कुलज्यार, कलोल, डूडियां, मलराओं, जेजवीं, पपलोआ, सलवाड़, धणी, घराण, सनीहरा,

8. बैहना जट्टा

ग्राम पंचायत विजयपुर, जांगला, नखलेहड़ा, डमली, बडोल, बैहना-जट्टा, हीरापुर, बैरीमियां, दाड़ी-भाडी, डाहड, गेहड़वीं

9. बामटा

ग्राम पंचायत कन्दरौर, बेनला ब्राह्मणां, निचली-भटेड़, चांदपुर, बल्ह-बलवाणा, कुड्डी, बामटा, ओयल, रघुनाथपुरा, नौणी. बिनौला, नोग, सिहड़ा

बरमाणा

ग्राम पंचायत बरमाणा, पंजगाई, हरनोड़ा, धौणकोठी, जमथल, धार-टटोह, सोलग-जुरासी, दरोबड़, दयोली, बैरी रजादियां। -10

11. नम्होल

ग्राम पंचायत सुई-सुरहाड़, बाडनू-दिगथली, डोबा, रानीकोटला, भोली, साई-खारसी, सोलधा, छकोह, मलोखर, सिकरोहा, पंजैल-खुर्द, नम्होल, घ्याल, 13

12. जुखाला

ग्राम पंचायत कोटला, निहारखण-बासला, जुखाला, माकड़ी-मार्कड, बंदला, कोठीपुरा, राजपुरा, दयोथ, मैहथी, कल्लर, स्योहला, छड़ोल, कचौली। -13

13. स्वाहण

ग्राम पंचायत तनबौल, टाली, कुटैहला, री, स्वाहण, बैहल, मण्डयाली, नकराणा, टरवाड़, कौंडावाला, धरोट। 11

14. कोटखास

ग्राम पंचायत कोटखास, घवाण्डल सलोआ, माकड़ी, भाखड़ा, रोडजामन, तरसूह, ग्वालथाई, लैहड़ी, दबट, मजारी, कौलावालां-टोबा, बस्सी, खरकड़ी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manish Kumar Garg

Most Popular

To Top