Chhattisgarh

समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में हर्बल गुलाल व होली सामग्री का लगाया स्टॉल

समूह की महिलाओं ने होली सामग्री का लगाया स्टॉल

जगदलपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर में मां भवानी स्व सहायता समूह, बस्तर द्वारा हर्बल गुलाल व होली सामग्री का स्टॉल लगाया उसका निरीक्षण कर स्व सहायता समूह के सदस्यों से होली सामग्री क्रय कर उनका उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलाें में महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है, हाेली के अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाएं हर्बल गुलाल बनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वसहायता समूह की महिलाएं होली के लिए अलग-अलग फूलों और सब्जियों पालक भाजी, लाल भाजी, टेसू के फूल, गेंदा फूलों से हर्बल गुलाल तैयार कर रहीं है। खास बात यह है कि ये हर्बल गुलाल लोगों की त्वचा पर नुकसान नहीं पहुंचाता।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top