Chhattisgarh

समूह की महिलाएं खाद्य गोदाम भवन निर्माण की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची

खाद्य गोदाम भवन निर्माण की मांग को लेकर समूह की महिलाएं।

धमतरी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पार्वती स्व सहायता समूह ग्राम उमरगांव की महिलाएं खाद्य गोदाम भवन निर्माण की मांग को लेकर 10 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्वती स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हेमलता और सचिव त्रिवेणी ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरगांव में लगभग 1100 राशन कार्डधारी होने के कारण दो उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है। खाद्य गोदाम भवन नहीं होने के कारण एक उचित मूल्य की दुकान को ग्राम पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने के कारण राशन सामग्री खराब हो जाता है। जिससे संचालित समूह को इसका नुकसान उठाना पड़ता है। इससे आम लोगों को भी परेशानी होती है। जिसके लिए भवन अति आवश्यक है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम उमरगांव में खाद्य गोदाम भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग किए है। इस दौरान समूह के सदस्य रेखा, रामबाई, प्रभा, निर्मला, पुष्पलता, बिश्वासा बाई, चंपा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top