Delhi

महिला से जबरन कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति, पुलिस ने कोठे के मैनेजर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वेस्ट बंगाल की रहने वाली एक महिला को नौकरी के बहाने दिल्ली लाया गया। जिसके बाद उसे जीबी रोड के एक कोठे पर बेच दिया गया। करीब तीन महीने से यहां महिला से जबरन जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत रेड लाइट एरिया के कोठे पर छापेमारी कर महिला को मुक्त कराया गया। पुलिस ने कोठे के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस 35 वर्षीय पीड़िता महिला से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि पीड़ित महिला वेस्ट बंगाल के जिला 24 परगना की रहने वाली है। करीब तीन महीने पहले एक महिला उसे नौकरी के बहाने दिल्ली ले आई। यहां उसे जीबी रोड रेड लाइट एरिया में एक कोठे पर दलाल को बेच दिया गया। उसका फोन छीन लिया गया। जिसकी वजह से वह अपने परिवार के सदस्यों से भी संपर्क नहीं कर पा रही थी।

करीब 10 दिन पहले पीड़िता ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया और आप बीती बताई। पीड़िता के भाई ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन, नई दिल्ली के माध्यम से एनएचआरसी को सूचना दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की मदद ली गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की मदद से पीड़ित महिला को जीरो एक कोठे पर छापेमारी कर रेस्क्यू करा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता 5वीं कक्षा तक पढ़ी है। वह अपने छह भाई-बहन में सबसे छोटी है। करीब पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी, हालांकि एक साल पहले उसके पति ने तलाक दे दिया। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल में नौकरानी के रूप में काम करने लगी। जनवरी 2025 में एक महिला उसे काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले आई। जिसके बाद उसे कोठे पर बेच दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top