Jharkhand

युवती ने परिजनों को भेजा वीडियो मैसेज, कहा मैंने स्वेच्छा से की शादी

आशा वर्मा और उसकी बड़ी बहन

रामगढ़, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र चितरपुर, सोनार मोहल्ला निवासी युवती को घर लाने के लिए बवाल मचा है। इस बीच आशा वर्मा ने अपने परिजनों को वीडियो मैसेज भेजा है। यह वीडियो आशा की बहन के सामने ही रिकॉर्ड हुआ है।

लड़की ने लव जिहाद की बातों को नकार दिया है। उसने कहा है कि उसने स्वेच्छा से शादी की है ना कि शादी के लिए कोई ज़बरदस्ती की गई है। मैं केरल में अपने स्वेच्छा से ग़ालिब के साथ गई हूं। शादी की हूं और खुश हूं, मैं बालिग हूं और बहुत जल्द में अपने घर आ रही हूं।

जानकारी के अनुसार युवती छह बहन और एक भाई के साथ घर में रहती थी। माता-पिता जेवर का दुकान दर्जी मोहल्ले में ही संचालित करते हैं। चार बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है। ऐसी चर्चा है कि दुकान में बैठने के दौरान ही उसका संबंध मो गालिब के साथ जुड़ा। काम के सिलसिले में ग़ालिब कुछ वर्षों तक दुबई में भी रहा है। लेकिन दोनों के बीच का संबंध टूटे नहीं। इधर माता-पिता ने आशा की शादी तय कर रहे थे। जल्द ही इंगेजमेंट और शादी की तारीख तय होने वाली थी। इसी बीच 9 फरवरी को युवती मो. गालिब के साथ केरल चली गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top