Uttar Pradesh

ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिला

जिलाधिकारी कार्यालय में पीड़ित महिला

जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,किया कोतवाली पुलिस के हवाले

झांसी, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुस्तैनी संपत्ति को बिना बंटवारा के बेचने का आरोप लगाकर कई दिनों से कार्यवाही की मांग कर रही महिला आज जिलाधिकारी कार्यालय में तेल की पिपिया लेकर पहुंच गई। जिसे समय रहते वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। महिला को तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कराकर उसे थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी प्रियंका पत्नी अनूप कुशवाहा गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। वह अपने हाथ में एक थैला लिए थी। जिसके अंदर मिट्टी के तेल की पिपिया रखी थी। बताया जा रहा है उसके अन्दर ज्वलनशील पदार्थ था। इससे पहले कि महिला कोई आत्मघाती कदम उठाती उसे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। महिला की तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कराई गई। महिला ने बताया कि उसकी पुस्तैनी संपत्ति को परिवार जनों ने बिना बंटवारे के ही बेच दिया। इस संबंध में वह कई बार शिकायती पत्र दे चुकी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला की पूरी बात सुनने के बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top