Uttrakhand

युवती ने गंगनहर में लगायी छलांग, सीपीयू जवानों ने बचाया

अचेत अवस्था में युवती

हरिद्वार, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । गंगनहर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी। मौके पर गश्त कर रहे सीपीयू कर्मियों ने नहर में कूदकर युवती की जान बचाई और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सोलानी पुल के समीप एक युवती अचानक से नहर में कूद गई। लोगों ने शोर मचाया तो शुरू किया तो कांवड़ पटरी पर गश्त कर रहे सीपीयू उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान ने बिना देर किए गंगनहर में छलांग लगा दी।

कड़ी मशक्कत के बाद सीपीयू कर्मियों ने युवती को नगर निगम पुल घाट पर बाहर निकाल लिया। युवती बेसुध हालत में थी उसके पेट से पानी निकाला गया और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। युवती एमए की छात्रा बतायी गयी है।

मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीयू कर्मियों की सराहना की। युवती की पहचान कर उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top