CRIME

युवती को होटल ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते एसीपी अजय कुमार सिंह

गाजियाबाद, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी टेलिफोनिक दोस्त को मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया और वहां से होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।

एसीपी अजय कुमार सिंह (अंकुर विहार)ने बताया कि शनिवार की रात्रि में थाना लोनी बॉर्डर पर एक शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने तहरीर दी कि लोनी थाना क्षेत्र निवासी दानिश नामक व्यक्ति से उसके 04 महीने से उससे टेलीफोनिक संबंध थे। 27 फरवरी को दानिश ने शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया और उसको साथ में ले जाकर के एक होटल में खाना खिलाया। युवती ने आरोप लगाया कि खाना खिलाने के बाद होटल में ही उसने कोल्ड-ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला करके उसको पिला दिया और उसके बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने अपने घर वालों को पूरी घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top