CRIME

युवती ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने और गर्भपात करवाने का आरोप लगाया

कुल्लू, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला मंडी व कुल्लू की सीमा के नगवाईं क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों से अधिक समय तक उसके साथ दुराचार किया और नकली शादी के कागजात दिखाकर उसका शोषण किया। इसके अलावा युवती ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने उसका दो बार गर्भपात करवाया और अब शादी करने से मुकर गया है।

युवती ने बुधवार को कुल्लू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी युवक कुल्लू के जरड गांव का निवासी है और एक सामाजिक संस्था में मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम करता है। युवती के अनुसार युवक ने उसे शारीरिक शोषण का शिकार बनाया और शादी का वादा किया लेकिन बाद में उसकी स्थिति बदल गई और उसने मारपीट करना शुरू कर दिया। अब युवक और उसके परिवारवाले उसे डरा-धमका रहे हैं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है।

युवती ने इस मामले में महिला थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई थी और अब उसने आरोप लगाया कि युवक ने शादी के झांसे में रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात आई तो युवक और उसके परिवार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। युवती ने मांग की है कि आरोपी युवक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई अन्य युवती उसके शोषण का शिकार न बने।

इसके अलावा युवती ने यह भी बताया कि युवक ने उसके साथ शादी के नकली कागजात तैयार किए और अब उसे धमकी दी जा रही है कि उसे समाज में बदनाम कर दिया जाएगा और सब कुछ बरबाद कर दिया जाएगा।

पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top