Chhattisgarh

रायपुर : जंगल सफारी नवा रायपुर में  द वाइल्ड प्राइमर का आयोजन 28 जुलाई को

jangal safari

रायपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । नंदनवन जंगल सफारी, जैव विविधता अन्वेषण और अनुसंधान केंद्र (BERC) के सहयोग से, द वाइल्ड प्राइमर के आयोजन किया जा रहा है। यह एक रोमांचक अनुभव है जिसे विशेष रूप से उन प्रकृति प्रेमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो वन्य जीवन की दुनिया में यात्रा करने की इच्छा रखते हैं। यह कार्यक्रम रविवार, 28 जुलाई को सुबह 7 बजे से 11:15 बजे तक नवा रायपुर में जंगल सफारी परिसर में आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है जो वन्य जीवन की दुनिया में एक्स्प्लोर करने की इच्छा रखते है, लेकिन उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता । द वाइल्ड प्राइमर में भाग लेकर, प्रकृति को देखने और सराहने के लिए कौशल,वन्य जीवन अवलोकन के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण,प्रकृति के ऐतिहासिक संदर्भ की गहरी समझ सिख पायेंगे।

जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने द वाइल्ड प्राइमर कार्यक्रम में जुड़कर अविस्मरणीय अनुभव के लिए युवा और स्कूली विद्यार्थीयों से अपील की है

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top