CRIME

प्रेम सम्बन्धों में बाधक पति की हत्या करने वाली पत्नी व भांजा पहुंचे जेल 

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को ग्राम बैरनी में भांजे के सहयोग से पति की हत्या करने वाली पत्नी व भांजे को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है। पत्नी व भांजे ने प्रेम सम्बन्धों में बाधक होने के कारण हत्या की थी।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव वैरनी निवासी सतेंद्र (43) की मंगलवार की रात्रि में संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। बुधवार को घटना की जानकारी के बाद मृतक के भाई शत्रुघन ने सतेंद्र की पत्नी रोशनी व भांजे गोविंद पर प्रेम सम्बन्धों के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पोस्टमार्टम कराया था।

थाना प्रभारी थाना खैरगढ़ मनोज कुमार ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ सतेन्द्र की हत्या करने वाली पत्नी रोशनी एवं सगे भाँजे गोविन्द पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी अलीनगर कैंजरा थाना टूण्डला को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया है कि दोनों के मध्य पिछले 2 वर्ष से अवैध प्रेम-प्रसंग था। जिसके चलते दोनों साथ रहना चाहते थे। इसी कारण योजना के तहत रात्रि में सोते समय सतेन्द्र की हत्या कर दी। गोविंद ने गला दबाया तथा मृतक की पत्नी ने पैर पकड़े थे। सतेन्द्र की मृत्यु के बाद गोविंद भाग गया तथा मृतक की पत्नी ने सीने में दर्द से मृत्यु होना बताया। मृतक सतेन्द्र के गले पर चोट के निशान पाए जाने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण मृतक की पत्नी रोशनी व भांजे गोविंद को जेल भेजा है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top