Haryana

पलवल: विकास का पहिया निरंतर चलता रहेगा :  गौतम

पलवल में विकास का पहिया निरंतर चलता रहेगा : राज्य मंत्री गौरव गौतम
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने गौरिल्ला मौहल्ले में करीब 17 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

पलवल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गुरुवार को नगर परिषद पलवल क्षेत्र के गौरिल्ला मोहल्ला में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा, सतबीर सिंह पटेल, शंभू पहलवान सहित वार्डों के पार्षद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गौरिल्ला मोहल्ला के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को नगर परिषद पलवल की ओर से 17 लाख 24 हजार 722 रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इस भवन के निर्माण से यहां के स्थानीय लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। सामुदायिक भवन के बनने से यहां के लोगों को सामूहिक कार्यक्रम अथवा आयोजन करने के लिए सहूलियत मिलेगी।

गौरव गौतम ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों का समान रूप से सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास किया जा रहा है। कोई भी क्षेत्र विकास की दृष्टिï से अछूता नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि पलवल में विकास का पहिया निरंतर चलता रहेगा। आने वाले समय में विकास की दृष्टि से पलवल का स्वरूप मानचित्र पर उभरा हुआ दिखाई देगा। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में हाईवे, एक्सप्रेस-वे, रेल कोरिडोर, जेवर एयरपोर्ट से लिंक की कनैक्टिविटी पलवल जिला को और अधिक विकास की ओर अग्रसर कर रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम का स्थानीय लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर तथा पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top