RAJASTHAN

राजस्थान में पश्चिमी हवा के प्रभाव से रविवार से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग

जयपुर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरी हवा के कारण राजस्थान के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सीकर, उदयपुर, कोटा समेत कुछ शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। सुबह-शाम के अलावा दोपहर में भी हल्की सर्द हवा चलने से सर्दी तेज रही। चार शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शनिवार काे भी तेज सर्दी रहने का अनुमान जताया है। रविवार से उत्तरी हवा कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी होने और सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।

कल सिरोही में दिन का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 23.6, माउंट आबू में 22.4, हनुमानगढ़-बारां में 22.9, चूरू में 24.5, बीकानेर में 24.8, उदयपुर में 23.8, कोटा में 24, सीकर-अलवर में 22 और जयपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इन शहरों में दिन में हल्की सर्द हवा चली और ठंडक रही।

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर में कल दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाए। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29, जैसलमेर में 26.5, जोधपुर में 27.3, फलौदी में 26.6, चित्तौड़गढ़ में 27.4, डूंगरपुर में 27.2 और जालोर में 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश में दिन के कुछ शहरों में अभी शीतलहर के कारण तेज सर्दी है। इन शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 2.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.3 और करौली में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शनिवार काे प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना जताई है। साथ ही, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के शहरों में कहीं-कहीं हल्की सर्द हवा चलने की संभावना जताई है। इससे इन शहरों में सुबह-शाम ठंडक रहने की आशंका है। नाै फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से तापमान में बढ़ाेतरी होना शुरू होगी, जिससे सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top