
जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सक्रिय हो रहे एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के चलने होली पर मौसम बदला नजर आए। जयपुर सहित चार संभागों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बुधवार को प्रदेश के 22 शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। प्रदेश में बाड़मेर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 7 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। जयपुर, फलौदी, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, जैसलमेर और बाड़मेर का रात का पारा 20 पार दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में 13 से 15 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहे हैं। आगामी 48 घंटो में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व 13 मार्च से 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 29 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई |
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, श्रीगंगानगर, , कोटा, चित्तौड़गढ़, , बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, , नागौर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, , प्रतापगढ़, झुंझुनूं और पाली का दिन का पारा 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
जयपुर में दिन का पारा गिरा, रात का बढ़ा
जयपुर में गर्मी असर बरकरार है। हालांकि जयपुर के दिन के तापमान में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में बुधवार को 1.6 डिग्री की गिरावट और रात के पारे में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में बुधवार को तेज धूप खिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। होली और धुलंडी पर बारिश की संभावना है। इससे जयपुर में पारे में गिरावट आने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
